मै तो अपनी हर सांस मे बस तुझे चाहूँगा, जो कभी ना खत्म हो जज्बात इस तरह ख्वाबों में तुझे सजाऊंगा मेरे तो दिन रात है, तुमसे इस तरह सांसों के बाद भी बस तुझे चाहूँगा ना ना सुकून होता हैं, बिना तुम्हारे एक पल भी इस कदर सांसों पे मैं, तुम्हारा नाम लिख जाऊंगा