Posts

तुझे मोहब्बत करना नहीं आता और मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता, एक तुझे नहीं आता एक मुझे नहीं आता!

Image

बस तुझे चाहूँगा!

Image
मै तो अपनी हर सांस मे बस तुझे चाहूँगा, जो कभी ना खत्म हो जज्बात इस तरह ख्वाबों में तुझे सजाऊंगा मेरे तो दिन रात है, तुमसे इस तरह सांसों के बाद भी बस तुझे चाहूँगा ना ना सुकून होता हैं, बिना तुम्हारे एक पल भी इस कदर सांसों पे मैं, तुम्हारा नाम लिख जाऊंगा

हुस्न पे तारीफ भरी किताब लिख देता।

Image
तेरे हुस्न पे तारीफ भरी किताब लिख देता, काश की तेरी वफा तेरे हुस्न के बराबर होती। तेरे हुस्न का दीवाना कहाँ किसी की होगा। सोचता हूँ, हर कागज पे तेरी तारीफ करूँ, फिर लगता है, कहीं पढ़ने वाला तेरे दीवाना ना हो जाए।

पहले का नाता है।

Image
तेरे गुस्से में भी मुझे बेसुमार प्यार नजर आता है, धरक धरक ke कहता है ये दिल तेरा मुझसे कोई पहले का नाता है।

जब वो मुस्कुराती है।

Image
तेरी हर अदा सनम दिल पे, सितम पे गिरती है, पतझर में भी आ जाये बहार, जब वो मुस्कुराती है।

मेरे दर्द को किसने देखा है।

Image
Mere दर्द को किसने देखा है, लोगों ने तो सिर्फ मुझे देखा है। अक्सर रोता हूँ मैं तंहाईंयों में, मेहफ़िलों में तो लोगों ने मुझे, सिर्फ हँसते देखा है।