Posts

Showing posts from May, 2021

शिकायतें दूर हो जाती हैं।

Image
नजर अंदाज करने से रिश्ते नहीं संभालते, साथ में बैठकर बात करने से सारी शिकायतें दूर हो जाती है।

जो बुरे होंगे वो सबक देंगे।

Image
मैं अपनी जिंदगी में हर किसी को अहमियत देता हूँ,  क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे।

मोहब्बत करनी आती हैं,

Image
मोहब्बत करनी आती है, नफरतों का कोई ठोर नही,  एक तू ही है, इस दिल में कोई और नहीं।

ओ सनम

Image
तू उस चाँद की तरह है ओ सनम, नूर भी उतना ही, गुरूर भी उतना ही, और दूर भी उतना ही।

बेइंतिहा मोहब्बत करूँगा।

Image
बेइंतिहा मोहब्बत करूँगा मैं तुमसे, की तड़प उठोगी मेरे पास आने के लिए, इतनी मोहब्बत करूँगा मैं तुझसे, की तड़प उठोगे मेरे सीने से लगाने के लिए।

सपनो की मंजिल पास नहीं होती,,

Image
सपनो की मंजिल पास नही होती, जिंदगी हरपल उदास नहीं होती, खुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त, कभी कभी वो भी मिल जाती हैं जिसकी आश नहीं होती।

कदम कदम पर मुझे इश्क़ हुआ तुझसे,

Image
कदम कदम पर मुझे इश्क़ हुआ तुमसे, कदम कदम पर तेरी दोस्ती भी चली आई, मैं मेरे प्यार की मुक्कमल दास्तां लिखती भी तो कैसे, तेरी दोस्ती बीच में लकीर जो खिचती चली आई।

पता नही कहाँ ले जायेगा ये इश्क़ तेरा।

Image
पता नही कहाँ ले जायेगा ये इश्क़ तेरा, बच के रहना इश्क़ से ये सब कुछ खाक में मिला देगा, ये तुझको क्या तेरी रूह को भी जला देगा। 

तू उस चाँद की तरह है ओ सनम,

Image
तू उस चाँद की तरह है ओ सनम, नूर भी उतना ही, गुरूर भी उतना ही, और दूर भी उतना ही।

jb tm अपनी।

Image
जब तुम अपने जुल्फों को, धीरे से कान के पीछे हो रखती, तो जैसे सुखी बंजर जमीन पे कोई नदि हो बहती।

मंजिल मिलेंगी,,

Image
मंजिल मिलेंगी भटक के ही सही,bujdil वो है जो घर से निकले ही नहीं।

इश्क़ का लिबास

Image
इश्क़ का लिबास ओढ़े, देखो हवस का प्रेमी खड़ा है, हवस बुलंदियाँ छू रही और इश्क़ जमीं पे खड़ा है।

love

Image
मेरे इकरार पे कुछ, इस तरह इजहार किया उसने, बातों ही बातों में, मेरी माँ को माँ कहा उसने।

हस्ती मिट जाती हैं।

Image