Posts

Showing posts from June, 2021

हुस्न पे तारीफ भरी किताब लिख देता।

Image
तेरे हुस्न पे तारीफ भरी किताब लिख देता, काश की तेरी वफा तेरे हुस्न के बराबर होती। तेरे हुस्न का दीवाना कहाँ किसी की होगा। सोचता हूँ, हर कागज पे तेरी तारीफ करूँ, फिर लगता है, कहीं पढ़ने वाला तेरे दीवाना ना हो जाए।

पहले का नाता है।

Image
तेरे गुस्से में भी मुझे बेसुमार प्यार नजर आता है, धरक धरक ke कहता है ये दिल तेरा मुझसे कोई पहले का नाता है।

जब वो मुस्कुराती है।

Image
तेरी हर अदा सनम दिल पे, सितम पे गिरती है, पतझर में भी आ जाये बहार, जब वो मुस्कुराती है।

मेरे दर्द को किसने देखा है।

Image
Mere दर्द को किसने देखा है, लोगों ने तो सिर्फ मुझे देखा है। अक्सर रोता हूँ मैं तंहाईंयों में, मेहफ़िलों में तो लोगों ने मुझे, सिर्फ हँसते देखा है।

तम्मना- ए- इश्क़।

Image
तम्मना- ए- इश्क़ तो हम भी करते हैं, किसी के दिल में हम भी धरकते है, ना जाने कब मिलेंगे वो, जिनके लिए हम रोज तड़पते हैं।

कतल कर दिया था।

Image
कतल कर दिया था जिसने मेरा कभी वो शख्स मेरी तलाश में आज फिर निकला है, उसने भी डाला फूल था मेरी कब्र पर मर के ही सही उसके हाथ से गुलाब तो मिला, खुशियाँ तो मेरे घर का पता जानती नही गम तो अपने यार है खुद ब खुद आयेगा।

वक़्त।

Image
वक़्त वो तराजू हैं जनाब जो बुरे वक्त में अपनों का वजन बता देता है

चाहतों का फरेब।

Image
चाहतों का फरेब चल रहा है, इश्क़ की नुमाईश हो रही है, कोई तिनका तिनका टूट रहा सजाने में तो कहीं रंग बिरंगी फरमाशें हो रही है। 

तो तुझे चाहेगा कौन।

Image
अगर तुझे पाकर मैं मुकम्मल हो, तो दूरी ही बेहतर तुझसे, डर है, कहीं तू मुकम्मल हो गई, तो तुझे चाहेगा कौन।

वो यादें।

Image
वो यादें, वो किरदार, मेरे अकेलेपन की पुकार, सब जानती हैं तू, तेरे इश्क़ के लिए मेरा इजहार। हाँ, तू जरूर कोई कोशिश होगी मेरे जुनून की, वरना कहाँ ये जमाना और कहाँ तेरा प्यार

तुम्हारे बिना।

Image
दिल लगता हैं, अब तुम्हारे बिना, खामोश रहने लगे है तुम्हारे बिना, जल्दी लौट कर आओ अब यार, वरना जी ना पाएंगे तुम्हारे बिना।

हमसे इतनी भी दूर मत रहिये।

Image
Hamse etni v dur mat rahiye ki aapko aapke faisle pr afsos ho jay aur sayd ki jb ham mile to aap mijhse lipat kr roye aur hm khamosh khre rh jay. 

ye exam ka rishta

Image
Ye exam ka rishta bhi ajeb hota h, sb apna apna nasib hota h rh jata h jo nigaho se dur wo question exam me jrur hota h. 

sister kahna padta hai

Image
जिस हॉस्पिटल के हम डॉक्टर हैं, हमारी पत्नी वहाँ की नर्स हैं, क्या अजीब जुल्म सहना पड़ता है, अपनी ही बीबी को sister कहना पड़ता हैं।

साली बिजली चली गई।

Image
दिल दिया जिसको वो दिल्ली चली गई, jb दिल्ली गया तो वो ईटली चली गई, सोचा जान दे दे बिजली की तार से, तार पकड़ा तो साली बिजली ही चली गई।

नजरों ने की थी।

Image
नजरों ने की थी खता आखिर, दिल को भी था पता आख़िर, बहते अश्को से ना हो रुस्वा आप मिलनी तो थी ही सजा आख़िर।

ऐ मौला।

Image
ऐ मौला मखम् लगा दे, बंदिशों के इस घाव से। की तेरी धूप भारी पर जाए इन अँधेरी छाव पर।